पिछले 52 हफ्ते में 10760 रुपये के उच्च स्तर को देख चुके टाटा ग्रुप का एक स्टॉक पिछले 6 महीने में करीब 20 फीसद टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का लो 5263.40 रुपये है और अब यह इस लो के बेहद करी 6850 रुपये पर आ चुका है। हम बात कर रहे हैं टाटा एलेक्सी की। इस स्टॉक को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स, इसको खबर में आगे बताएंगे। इससे पहले आइए जानते हैं टाटा एलेक्सी की शेयर प्राइस हिस्ट्री के बारे में।
टाटा एलेक्सी लि. आईटी क्षेत्र में सक्रिय है। एक जनवरी 1999 को Tata Elxsi Limited के शेयर का भाव मात्र 35 रुपये था। करीब 14 साल में यह 100 रुपये तक पहुंचा। नवंबर 2013 के बाद से इस स्टॉक ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि पीछे मुड़कर नहीं देखा। 24 अगस्त 2018 को यह 1400 के पार पहुंच गया। फिर 20 मार्च 2020 को यह 598.60 रुपये तक आ गया। इसके बाद एक बार फिर टाटा एलेक्सी राकेट बन कर ऐसा उड़ा कि अगस्त 2022 में 10760 के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
10000 अब तक करीब 20 लाख हो गया होता
10000 रुपये को करीब 20 लाख बनाने वाला स्टॉक टाटा एलेक्सी इस साल अब तक 16 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। पिछले छह महीने से इसके सितारे गर्दिश में हैं और यह करीब 20 फीसद तक टूट चुका है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 6 फीसद से अधिक टूटा है। वैसे अगर किसी ने एक जनवरी 1999 को इसमें केवल 10000 रुपये लगाए होंगे तो उसका 10000 अब तक करीब 20 लाख हो गया होता।
टाटा एलेक्सी टाटा एलेक्सी खरीदें, बेचें या होल्ड करें: टाटा एलेक्सी को लेकर एक्सपर्ट बियरिश हैं। कुल सात में से 4 विश्लेषकों ने इस स्टॉक को तुरंत बेचकर निकलने की सलाह दे रहे हैं। जबकि दो ने 6150 रुपये स्टॉप लॉस के साथ निकल जाने की सिफारिश किए हैं। केवल एक एक्सपर्ट ने इसमें खरीदारी की बात कही है।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us