बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संचालित नक्सली विरोधी अभियान के दौरान मंगलवार को एक और सफलता हाथ लगी है. जिले के थाना उसूर, केरिपु 196, 229 का बल सीतापुर से उसूर की ओर एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी. टेकमेटला पहाड़ी के पास 02 नक्सली को देखकर पुलिस छिप गया. पुलिस बल ने नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में इनके सारे पोल खुल गए.
पुलिस के मुताबिक, नक्सली नुपो हुंगी (27) और नुपो गंगा (31) जो उसूर थाने के रिकार्ड में 04/2019 के नामजद आरोपी है. सीतापुर और उसूर के बीच 15 सितंबर 2019 को कुशवाहा यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल थे. पकड़े गये नक्सली के खिलाफ न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया.
इतना ही नहीं जिले में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत पिछले 14 तारीख को थाना बासागुड़ा से जिला बल और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी पुसबाका की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पुसबाका नाला के पास से 3 नक्सली सहयोगियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.जिसके पास से पास 11 पीस जिलेटीन, कार्डेक्स वायर 03 मीटर गठान लगा हुआ, सेफ्टी फ्यूज और इलेक्ट्रिक तार बरामद किया गया था.
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us