सफेद ताजी बर्फ से ढके पहाड़ खूबसूरत, शांत वातावरण और मनमोहक नजारों के लिए आप उतराखंड घूमने के लिए जा सकते हैं। देवभूमि उत्तराखंड में आप हिल स्टेशन और एडवेंचर दोनों के लिए बेहतरीन है। यहां हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप अपने पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं।
रानीखेत में दिखेंगे खूबसूरत नजारे
हिल स्टेशन रानीखेत का शाब्दिक मतलब है, क्वीन्स लैंड। ऐसे में प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया जा सकता है। ये एक आकर्षक हिल स्टेशन है, जहां पर आप बेहद खूबसूरत नजारों को एंजॉय कर सकते हैं। शांति और सुकून के पल बिताने के लिए रानीखेत एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। रानीखेत ऐसी जगह है जहां आप खूबसूरत हिमालय के नजारों को देख सकते हैं।
चकराता की वादियों का उठाएं मजा
अगर आप उत्तराखंड में थोड़ा हटकर डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो चकराता में आप घूमने के लिए जा सकते हैं। देहरादून से 92 किमी दूर स्थित इस छोटे से हिल स्टेशन में देखने के लिए बहुत कुछ है। हिमालय से घिरा, चकराता खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस शहर को पहले जौनसार बनवार के नाम से जाना जाता था और इसे अंग्रेजों ने गर्मियों में एकांतवास के रूप में विकसित किया था।
औली में दिखेंगे देवदार के पेड़
औली भारत में उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित एक हिल स्टेशन है। औली को ऐसी जगह के रूप में जाना जाता है जहां प्रकृति अपने सभी वैभव और भव्यता के साथ जीवंत हो उठती है। यह न केवल भारत में बल्कि पूरे एशिया में सबसे ऊंचा और सबसे लंबा है। यह हिमालय की चोटियों के शानदार नजारों से पूर्ण हैं। औली में आप खूबसूरत झील का लुत्फ उठा सकते हैं। इस जगह पर देवदार के बहुत से पेड़ हैं, जिनकी महक यहां की ठंडी और ताजी हवाओं में महसूस की जा सकती है।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us