गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. जिले में धान खरीदी को लेकर बिचौलियों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर अधिकारियों ने 109 बोरी धान जब्त किया। धान खरीदी केंद्र में खपाने के लिए घटिया क्वालिटी का 44 बोरी धान शनिवार को जब्त किया गया। जबकि शुक्रवार को पेंड्रा के अड़भार और सकोला गांव में व्यापारियों के यहां 65 बोरी धान जब्त किया गया।
अब धान खरीदी का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में बड़े पैमाने पर धान खपाने की शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को चेकिंग बढ़ाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध भंडारण पाए जाने पर 109 बोरी धान जब्त किया गया। इसमें धान खरीदी केन्द्रों में 44 बोरी और व्यापारियों के गोदाम से 65 बोरी धान मिला है। कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य, राजस्व, कृषि एवं मंडी बोर्ड की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की।
धान खरीदी केंद्र लालपुर में गुणवत्ताहीन और मिश्रित होने के कारण 22 बोरी धान और धान खरीदी केंद्र मेढुका में गुणवत्ताहीन, बदरंग और मिश्रित होने के कारण 22 बोरी धान जब्त कर मंडी प्रबंधक के सुपुर्द किया गया। इसके अलावा अवैध भंडारण पाए जाने पर ग्राम सकोला में व्यापारी संतोष कुमार गुप्ता के यहां से 50 बोरी धान और ग्राम अड़भार में व्यापारी शरद कुमार के गोदाम से 15 बोरी धान जब्त किया गया।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us