स्थैतिक निगरानी दलों को नकदी, आभूषण एवं शराब के अवैध परिवहन पर कड़ाई से जांच करने दिए निर्देश।
जगदलपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय
निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आशुतोष
प्रधान ने बस्तर जिले में स्थित विभिन्न चेक पोस्ट का बुधवार एवं गुरुवार
को आकस्मिक निरीक्षण कर इन चेक पोस्ट में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के
कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और स्थैतिक निगरानी दलों को वाहनों का सघन
जांच किये जाने कहा। उन्होंने इस दौरान बुधवार को रात्रि में बस्तर चौकी के
समीप स्थापित चेक पोस्ट का जायजा लिया। वहीं गुरूवार को लोहण्डीगुड़ा,
बडांजी तथा पल्ली नाका चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और स्थैतिक निगरानी दलों
को नकदी, आभूषण एवं शराब के अवैध परिवहन पर कड़ाई से जांच करने निर्देश
दिए। व्यय प्रेक्षक श्री प्रधान ने उक्त स्थानों में जांच की गई वाहनों की
जानकारी, पंजियों के संधारण इत्यादि का अवलोकन भी किया और सतर्कता के साथ
कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को
दिए।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us