राजनांदगांव।
अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम केकतीटोला में जिला भाजपा महिला मोर्चा द्वारा
होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष
श्रीमती कमलेश सारस्वत के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला
मोर्चा के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित अन्य मोर्चा-प्रकोष्ठ के
पदाधिकारी भी शामिल हुए। नगाड़ों की थाप और रंगों की बौछार के बीच सभी ने
एक-दूसरे से मिलकर रंगोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
श्रीमती सारस्वत ने
बताया कि-होली मिलन का कार्यक्रम 28 मार्च, गुरुवार को आयोजित था। ग्राम
केकतीटोला में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ
के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे थे। उन्होंने कहा कि-लोकसभा चुनाव में
प्रचार अभियान में लगे हुए सभी पदाधिकारियों ने यहां होली मिलन के दौरान भी
चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की। इसके साथ ही लोक गीतों के साथ नगाड़ों की
थाप पर जमकर होली मनी।
इस कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिला
अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सारस्वत, जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष व जिपं
सदस्य अरुण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, भाजपा मंडल
अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती कुंजलता हरमुख,
जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ईश्वरी धु्रवे, मंडल महामंत्री व जनपद सदस्य
श्रीमती तीजन मानिकपुरी, श्रीमती उमा तिवारी, श्रीमती एकनंदा मिश्रा,
श्रीमती लता मंडावी, श्रीमती श्यामा निवरे, पूर्व सरपंच श्रीमती करोंदा
परतेती, श्रीमती मंजूलता परतेती, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर
गुरले, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, गौरव शर्मा, जिला सह सोशल मीडिया
प्रभारी गजेंद्र मंडल, सरपंच गोविंद नरेटी, शंकर मानिकपुरी सहित अन्य
पदाधिकारी-कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us