चेहरे पर पिंपल बहुत सारे लोगों की प्रॉब्लम होती है। जिसकी वजह से चेहरा खराब लगता है। वहीं ये पिंपल काफी दर्द भी होते हैं। चेहरे पर निकलने वाले ये पिंपल आसानी से नहीं जाते और जाने के बाद स्किन पर धब्बे छोड़ जाते हैं। ऐसे में आयुर्वेदिक नुस्खा आपकी मदद कर सकता है। लेकिन इस आयुर्वेदिक नुस्खे को चेहरे पर लगाने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। जानें कैसे अप्लाई करें असरदार आयुर्वेदिक नुस्खा।
पिंपल हटाने का आयुर्वेदिक नुस्खा
नुस्खा नंबर 1
पिंपल हटाने के लिए धनिया के बीज को पीसकर पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर को दूध में मिलाएं और पिंपल पर लगाएं।
नुस्खा नंबर 2
जायफल को दूध में अच्छी तरह से घिस लें। फिर इस मिक्सचर को पिंपल के ऊपर
लगाएं। ये नुस्खा भी चेहरे के पिंपल को हटाने में मदद करेगा।
नुस्खा नंबर 3
काली मिर्च के पाउडर को दूध में मिलाकर पाउडर बना लें और पिंपल पर लगा लें।
लेकिन ध्यान रहे कि काली मिर्च के पेस्ट को केवल पिंपल के ऊपर लगाना है।
पूरे चेहरे पर फेस पैक की तरह नहीं लगाना है। काली मिर्च से चेहरे पर जलन
होने लगेगी।
कैसे लगाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खा
आयुर्वेद के इन नुस्खों को अप्लाई करने का सही तरीका बता होना जरूरी है।
अगर आप चाहती हैं कि पिंपल झट से खत्म हो जाए तो बस जिन जगहों पर पिंपल है,
उन पिंपल के ऊपर ही इन सारे तैयार पेस्ट को लगाएं। खासतौर पर काली मिर्च
को भूलकर भी पिंपल के अलावा चेहरे की स्किन पर ना लगाएं। नहीं तो जलन होने
लगेगी।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us