गांव-गांव में शत प्रतिशत मतदान करने लिया जा रहा संकल्प

Views

 


राजनांदगांव । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए गांव-गांव में ग्रामीणों द्वारा संकल्प लिया जा रहा है। मनरेगा कार्य क्षेत्र में भी महिला मजदूरों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ ली गई।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 

जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुरूचि सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक तौर पर कार्य किए जा रहे है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम परसबोड, तिलई, भाठागांव, भेड़ीकला, परेवाडीह, कांकेतरा, बघेरा, जराही, कलडबरी सहित विभिन्न ग्रामों में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप कार्यक्रम में बिहान की महिलाओं एवं मनरेगा महिला मजदूरों को लोकतंत्र में संसद की भूमिका एवं महत्ता के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता शपथ एवं संकल्प लिया गया।