रायपुर । महादेव सट्टा मामले में रिमांड खत्म होने के बाद पांच आरोपियों की मंगलवर को कोर्ट में पेशी होगी। ईओडब्ल्यू सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। ईओडब्ल्यू ने चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनील दम्मानी, राहुल वकटे और रितेश यादव को रिमांड पर लिया था।
बता दें, इस मामले में कुछ दिन पहले ईओडब्ल्यू की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इससे पहले ईओडब्ल्यू ने इन सभी से जेल में पूछताछ की थी। EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रितेश यादव और राहुल वकटे को गिरफ्तार किया था। EOW ने दोनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। दोनों आरोपी पिछले 8 महीने से फरार चल रहे थे, जिन्हें दिल्ली और गोवा से गिरफ्तार किया है।
एजेंसी की मानें तो महादेव एप सट्टा मामले में फरार आरोपी राहुल वकटे और रितेश यादव गिरफ्तार किया गया है। चन्द्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। आरोपी राहुल वकटे को ब्यूरो की टीम ने दिल्ली से और रितेश यादव को गोवा में लोकेट किया गया। जहां तकरीबन 7-8 महीने से छिप कर रह रहे थे। आरोपी राहुल वकटे हवाला के पैसे प्राप्त कर उसे वर्मा तक पहुंचाने का काम करता था। वहीं दूसरा आरोपी राहुल वकटे के नाम पर 3 रजिस्टर्ड फर्म होने की जानकारी एजेंसी को मिली है। जिसमें बड़ी मात्रा में आरोपियों द्वारा कैश जमा करवाया गया है। आरोपी रितेश यादव पैनल संचालन करने के साथ-साथ हवाला के माध्यम से पैसे प्राप्त कर चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर की मदद करता था। हवाला के 43 लाख रुपये को फ्रीज़ किया गया है।
पुणे पुलिस ने भी दर्ज की थी FIR
आरोपी रितेश यादव द्वारा
पुणे में महादेव पैनल का संचालन किया जा रहा था। जहां ब्यूरो की टीम द्वारा
पुणे पुलिस का सहयोग लेकर रेड किया गया और पैनल संचालित करते हुए 8
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पैनल संचालन करने
वालों के खिलाफ पुणे पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करके कार्यवाही की गयी है।
दोनों ही आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है।
एजेंसी का कहना है कि, आरोपियों से और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने
संभावना है।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us