बिलासपुर में राहुल बोले- BJP -RSS संविधान को खत्म करना चाहते हैं?

Views

 


रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि ये लोकसभा का चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए है।उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग इसे खत्म करना और बदलना चाहते हैं।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की चुनावी रैली में राहुल ने ये बातें कहीं।राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक संविधान की रक्षा के लिए एक साथ लड़ेंगे।राज्य में तीसरे चरण में सात मई को बिलासपुर में मतदान होगा।कांग्रेस ने इस सीट से देवेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा है।

इस बार का लोकसभा चुनाव संविधान का चुनाव है, संविधान को बचाने का चुनाव है। ये जो हमारा संविधान है इसको प्रधानमंत्री जी, बीजेपी के नेता, आरएसएस के लोग खत्म करना चाहते हैं। बदलना चाहते हैं। एक तरफ वो संविधान को खत्म करने में लगे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इसको बचाने की कोशिश कर रही है।”