हत्या या आत्महत्या कारण अज्ञात। बीजापुर पुलिस कर रही जांच
बीजापुर. रविवार को तुमनार रोड में स्थित आईटीआई के पास जंगल में
डीएवी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा की लाश पेड़ पर लटकी मिली। छात्रा की
लाश को देखने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी बीजापुर कोतवाली में दी। थाना
प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि इसकी एक छात्रा की फांसी पर लटकने
की सूचना मिलने पर घटनास्थल गये थे। छात्रा का शव को अस्पताल के शवगृह में
रखा गया है। जानकारी अनुसार डीएवी स्कूल में पढने वाली छात्रा का नाम दीपा
तेलम (17) पिता पांडु तेलम बताया गया है। ग्राम चिन्नाकोड़ेपाल थाना
मोदकपाल की रहने वाली है। सोमवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम किया जायेगा। टीआई
के अनुसार यह आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच की जा रही है। परिजनों से
भी छात्रा के संबंध में जानकारी ली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने
के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us