आईपीएल 2024 के तहत हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक खराब रहा है। मुंबई इंडियंस अपने पहले दो मैच लगातार गंवा चुकी है और वह अंक तालिका में बिना खाता खोले सबसे आखिर में मौजूद है।मुंबई इंडियंस का अब तीसरे मैच के तहत सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। इस मैच की खास बात यह है कि मुकाबला मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस के पास जीत का खाता खोलने मौका है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या की अग्निपरीक्षा होगी। बतौर कप्तान पांड्या फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। यही नहीं लगातार फैंस भी उनकी आलोचना कर रहे हैं।इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया। कई फैंस को यह बात रास नहीं आई है और यही वजह है कि मौजूदा आईपीएल सीजन के तहत ही मैचों के दौरान खुलेआम पांड्या के खिलाफ फैंस नारेबाजी करते दिखाई दिए हैं।
बता दें कि हार्दिक पांड्या वैसे एक अच्छे कप्तान आईपीएल के तहत रहे हैं ।उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रहते हुए उनकी किस्मत साथ नहीं दे रही है।बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या पर काफी दबाव है।
अगर उनकी अगुवाई में टीम लगातार तीसरा मैच हारती है तो पांड्या की कप्तानी पर खतरा मंडरा जाएगा। फ्रेंचाइजी उनको हटाने का फैसला कर सकती है।वैसे भी रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सफल कप्तान रहे हैं।उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम को पांच बार खिताब दिलाने का काम किया।
आइये जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 कैसी होगी...
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।
राजस्थान रॉयलस: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us