रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर स्थित फोम फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। इस आग में फैक्ट्री के अंदर काम कर रहीं दो महिलाएं जिंदा जल गई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। वही चार अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। आग लगने की जानकारी के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं पुलिस और जिला प्रशासन की टीम के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गुरुनानक मैट्रेस स्लीप प्रो कंपनी में फोम का काम किया जा रहा था। रोज की तरह फैक्ट्री में काम चल रहा था, इस दौरान अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते इतनी विकराल हो गई की मौके पर मौजूद 7 कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। किसी तरह से 5 कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया है। वहीं दो महिलाएं जिंदा जल गई हैं, जिनकी मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि फोम के जहरीले धुएं की चपेट में आकर सरोरा निवासी यमुना और रामेश्वरी नाम की महिलाओं की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह महिलाएं अंदर काम कर रही थी जो इस भीषण आग की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल अधिकारी इस घटना की जांच के बाद आग लगने की असल वजह बता पाने की बात कह रहे हैं।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us