रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तो पड़ोसी देश भी भारत की ताकत का लोहा मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की कभी तारीफ नहीं की लेकिन उसके नेता भारत की तारीफ कर रहे हैं।
पाकिस्तान की संसद में एक नेता ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत दुनिया में एक उभरती हुई बड़ी ताकत है। मुत्ताहिद कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के सांसद मुस्तफा कमाल ने भारत की तारीफों के पुल बांधते हुए पाकिस्तान को आईना दिखाया था। इसको लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश जो कि कभी भी भारत के लिए अच्छा नहीं बोलता था, अब ताकतवर देश के रूप में इसको स्वीकार कर रहा है।
लखनऊ में एक जनसभा के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। हमारा एक पड़ोसी देश कभी हमारे लिए अच्छा नहीं बोलता था। आज उनके नेता भी कह रहे हैं कि भारत ताकतवर हो रहा है, पाकिस्तान अब भी पिछड़ा हुआ है। भाजपा नेता ने कहा, दुनियाभर में भारत की छवि बदलल गई है। दुनियाभर के नेता कह रहे हैं कि यह 21वीं सदी भारत की है।
सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद हैं। इसके अलावा इस बार भी वह लोकसभा चुनाव में मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कि अगुआई वाला एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा, चुनाव चल रहा है और चार चरण पूरे हो चुके हैं। इन चार चरणों के बाद राजनीतिक जानकारों का भी कहना है कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीत रहा है।
बता दें कि लखनऊ उन 40 लोकसभा सीटों में शामिल है जिनमें सोमवार को वोटिंग होनी है।
लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा। 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होना
है। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। भाजपा इस बार तीसरी बार
केंद्र में सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us