जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सरकार के दबाव में कार्य कर रही है यही वजह है कि जांच के बावजूद दोषियों पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है - अज़ीम खान, प्रदेश सह सचिव , अल्पसंख्यक आप छत्तीसगढ़

Views
रायपुर-आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय जा कर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा में कार्यरत सहायक लेखापाल एवं अन्य के द्वारा लगभग 5 करोड़ से अधिक की राशि के गबन एवं एक पार्टी विशेष के लिए प्रचार में लिप्त होने की शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है ।  


आम आदमी पार्टी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से शिकायत पर लिखा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कुल राशि लगभग पाँच करोड़ से अधिक का शाखा सी.ओ.डी. में इनके द्वारा बी.जी.एल. खाते से अपने खाते में राशि का गबन किया गया है । जिसकी जांच होने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई ।


अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव अज़ीम खान का मानना है कि उच्च अधिकारियों पर दबाव बना कर जांच प्रभावित किया जा रहा है। यही वजह है कि आज भी जीन कर्मचारियों पर आरोप है उन्हें बैंक ने निलंबित नही किया है व वे लगातार बैंक में कार्य कर रहे है इससे यह साफ है कि गुनाह के सबूत मिटाए जा रहे है ।

यूथ विंग के प्रदेश सह सचिव प्रदुमन शर्मा ने कहा कि जिला सहकारी बैंक कम ब्याज दर पर किसानों एवं सोसायटी को कर्ज देती है जिसके माध्यम से वे अपना व्यवसाय करते है लेकिन इस बैंक में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा किया गया गबन बेहद ही गंभीर अपराध है जिसमें कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।परंतु बैंक प्रबंधन द्वारा की गई कार्यवाही एक खानापूर्ति मात्र जैसी है जांच होना एवं जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद मात्र थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ रहे है । 


यूथ विंग जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पवार ने बताया गबन के संबंध में लगातार मीडिया के माध्यम से खबर चलाई जा रही है एवं दैनिक समाचार नवभारत में दिनांक 30.01.2024 में विस्तार से छपा है साथ ही मोहन साहू सहायक लेखपाल के द्वारा संविधान के खिलाफ किसी विशेष पार्टी का झंडा लेकर चुनाव प्रभावित किया जाता है जोकि पूर्णतः गलत एवं दंडनीय कार्य है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

आम आदमी पार्टी के पूर्व यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी एम एम हैदरी ने मांग कि है कि मोहन साहू जिसने एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लहराया एवं गबन में शामिल पासिंग अधिकारी व अन्य सभी कर्मचारियों जो कि 20 वर्षों से एक ही शाखा में पदस्थ हैं उन पर कार्यवाही कर उनसे वसूली कि जाएं एवं कार्य से निलंबित करें जिससे कि जांच में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो पावे एवं निश्पक्ष जांच कर इनकी गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाय अन्यथा आम आदमी पार्टी सड़क पर विरोध करने को बाध्य रहेगी ।