रेलवे का TC, टिकट चेक नहीं करेगा तो क्या करेगा? PM मोदी ने क्यों कहा ऐसा

Views

PM Modi on ED: ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं से यह पूछा जाना चाहिए कि 10 सालों में 2004 से 2014 तक इन एजेंसियों ने काम क्यों नहीं किय

लोकसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन आरोपों को फिर से खारिज किया है, जिनमें कहा गया है कि उनकी अगुवाई वाली केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कर रही है। आज तक और इंडिया टुडे ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय के गलत इस्तेमाल के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं से यह पूछा जाना चाहिए कि पिछले दस सालों में 2004 से 2014 तक इन एजेंसियों ने काम क्यों नहीं किया? पीएम ने कहा, "अगर रेलवे का टिकट चेकर (TC) है, तो वह टिकट चेक नहीं करेगा तो क्या करेगा? और अगर वह काम नहीं करता है तो फिर उसे रखने की क्या जरूरत है?"

PM मोदी ने कहा, "2004 से 2014 तक व्यवस्था तो यही थी। कानून भी यही था। मैंने तो कानून बदला नहीं है। मैंने ईडी भी नहीं बनाई है। उन्होंने दस साल में कोई काम किया नहीं। सिर्फ 34-35 लाख रुपया जब्त किया। उन दस साल तक तो हम विपक्ष में थे। आपको काम करने से किसने रोका था? मेरी सरकार के दौरान 2,200 करोड़ रुपये पकड़े गए हैं। नोटों के ढेर आपके टीवी वालों ने दिखाए हैं। उस ईडी को आप कैसे बदनाम कर सकते हैं?"

पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि जब भी परिवारवादी पार्टी कहता हूं तो मुझसे सवाल किए जाते हैं कि राजनाथ जी का बेटा भी है तो वह परिवारवाद नहीं है क्या? पीएम ने कहा कि वो जब भी परिवारवाद की बात करते हैं तो इसका मतलब पार्टी ऑफ द फैमिली, बाय द फैमिली और फॉर द फैमिली होता है। लेकिन इससे अलग अगर कोई परिवार पब्लिक लाइफ में आता है तो उसे बुरा नहीं मानते।

पीएम ने यह भी कहा कि एनडीए को 400 पार सीटें मिलने जा रही है और वह तीसरे कार्यकाल के लिए आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह तीसरे टर्म के पहले 10 दिन नहीं बल्कि पहले 125 दिनों की कार्ययोजना तैयार करवा रहे हैं। इसमें युवाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा।