भारत स्काउट व गाईड के छात्र-छात्राएं पचमढ़ी कैम्प के लिए रवाना, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Views

 बीजापुर. भारत स्काउट गाईड शाखा बीजापुर से 17 छात्र व 21 छात्राएं विशेष शिविर हेतु मध्यप्रदेश के पचमढ़ी के लिए 25 जून को रवाना हुए स्काउट गाईड प्रशिक्षण के माध्यम से पर्वतारोहण, आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण लेंगे।

उक्त प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने छात्रों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और छात्र-छात्राओं को यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण के हर चरण का आनंद लेकर सीखना है उत्साहपूर्वक सीखने एवं शिक्षकों के निर्देशों का पालन करने अनुशासित रहने की समझाइस देते हुए उनको प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।