विवरण - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध रूप से शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 28-29.06.24 की दरम्यानी रात्रि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना माना क्षेत्रांतर्गत स्थित आर.एस.ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त ढ़ाबा में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान ढ़ाबा में उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम किशन कुमार साहू होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा ढ़ाबा की तलाशी लेने पर ढ़ाबा में शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में किशन कुमार साहू से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी किशन कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 54 पौवा अंग्रेजी शराब, 15 बॉटल बीयर तथा बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 14,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 303/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी - किशन कुमार साहू पिता भुषण लाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पलौद थाना अभनपुर। हाल पता - आर.एस. ढाबा माना बस्ती थाना माना कैम्प जिला रायपुर।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us