आज सतबहिनियां माता मंदिर में जुड़वास शांति हवन होगा- पं विजय झा

Views

      

 रायपुर। पुरानी बस्ती बंधवापारा स्थित श्री सतबहिनियां माता मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज शनिवार 29 जून को संध्या शांति हवन तद्पश्चात जस गीत का आयोजन किया जावेगा। मंदिर के आचार्य पं विजय कुमार झा एवं पं उमेश पांडे ने बताया है की संध्या हवन महाआरती भोग प्रसाद के बाद जुड़वास जस गीत प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। मंदिर समिति के सदस्य अनिल यादव, लक्ष्मीकांत यादव, मन्नू लाल यादव, शेखर पंसारी आदि संपूर्ण व्यवस्था कर रहे है।