ईडी से जमानत मिलने के बाद सीबीआई की गिरफ्तारी का पूरे देश में कल विरोध होगा-विजय झा

Views

    
रायपुर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध निचली अदालत विचारण न्यायालय द्वारा जमानत स्वीकृत करने के बाद तानाशाह के इशारे पर ईडी द्वारा उच्च न्यायालय में अपील करने तथा उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असामान्य टिप्पणी करने के बाद श्री केजरीवाल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने का पूरे देश में 29 जून शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। आम आदमी पार्टी के महासचिव बद्दूद आलम एवं प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में भी सीबीआई के खिलाफ जंगी  प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कड़ी में रायपुर राजधानी के मेकाहारा चौक में दोपहर 2 बजे केजरीवाल के विरुद्ध सीबीआई की कार्यवाही का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किए जाने के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय पर राजधानी रायपुर में आयोजित प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल, गोपाल साहू, विजय गुरुबक्क्षानी, पी एस पन्नू, मुन्ना बिसेन, जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, दुर्गा झा, अनुषा जोसेफ, कार्यालय प्रभारी एम एम हैदरी, संतोष कुशवाहा, अजीम खान, संजय गुप्ता, सागर क्षीरसागर, वीरेंद्र पवार,कलावती मार्को, शिव शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, रघुनाथ यादव, आदि ने अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में भाग लेने की अपील पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से की है।