आरपीएफ ने 14 दलालों को पकड़ा, 3 लाख की टिकट जब्त...

Views


 रायपुर । सावन महीने के त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने अवैध टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, 29 जुलाई को एक दिन का विशेष अभियान गोपनीय तरीके से तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर, और नागपुर) में संचालित किया गया।


विशेष अभियान में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, नागपुर, नैनपुर, कोरबा, भिलाई, अनुपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगांव, और डोंगरगढ़ सहित विभिन्न शहरों में रेड की कार्रवाई की गई। इस दौरान 14 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।


अभियान के दौरान, इन अवैध टिकट दलालों के कब्जे से कुल 3,08,617 रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए गए।

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए वर्ष 2024 के जून महीने तक कुल 144 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है और 42,90,614 रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए हैं।