*मुस्लिम समाज को टारगेट करते हुए हत्या व निशाना बनाया जाने से काफी नाराज है समाज*
छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समाज के द्वारा 4 जुलाई को रायपुर में मुस्लिम महासभा होने जा रही है जिसमे पूरे प्रदेश से मुस्लिम समाज के मुतवल्ली, दरगाह कमेटियों के सदर व प्रत्येक जिले के जिम्मेदार शामिल होने जा रहे है । होने वाली इस बैठक को महासभा /महापंचायत का नाम दिया गया है जिसका मकसद लगातार एक समुदाय को निशाना बनाते हुए जिस प्रकार हमले हो रहे है व परेशान किया जा रहा है जिसके खिलाफ आवाज बुलंद कर मौजूदा सरकार को अपनी नाराजगी से अवगत कराना है ।
महासभा में शामिल होने वाले तमाम मुस्लिमो का कहना है कि अब से पहले देश के अन्य प्रदेशों से खबर मिलती थी कि मोब्लिंचिंग के तहत मुस्लिम की हत्या कर दी, कभी भी कही भी दंगो पर टारगेट करते हुए एक जाति वर्ग के लोगो के नाम से पूरे देश मे हल्ला मचाया जाता रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ हमारा इन तमाम घटनाओं से अलग बेहद ही शांत व इस प्रदेश में भाईचारा कायम था किंतु हाल ही में रायपुर के आरंग में घटी घटना जिसमे गौ तस्करी का नाम देते हुए 3 मुस्लिम युवकों की बेरहमी से हुई हत्या, कुछ समय पूर्व बेमेतरा जिले के बिरनपुर में मुस्लिम चरवाहों की हत्या व तिल्दा में एक मस्जिद के इमाम पर हमला इस तरह की घटनाओं ने छत्तीसगढ़ को भी बदनाम करने व कलंकित करने का काम किया है ।
मुस्लिम समाज मे इन तमाम घटनाओं को लेकर काफी नाराजगी है व जिसके लिए अब सभी मुस्लिम समुदाय के लोग एक होकर इस लड़ाई को लड़ने की तैयारियों के चलते महासभा के माध्यम से निर्णायक कदम उठाने उचित फैसला लेते हुए संविधान के दायरे में रहकर अपना बचाव करने एकत्रित होने जा रहे है । इस मुहिम के तहत पूरे देश मे संदेश देते हुए सभी पीड़ित वर्ग, समुदाय को जोड़ा जाएगा और पूरे देश मे ये मुहिम चलाई जाएगी जहा भी इस तरह की घटनाओं पर बेगुनाहों को फसाया जाएगा तो आवाज को बुलंद किया जाएगा अब चुप नही बैठेंगे और न्यायपालिका पर विश्वास रखते हुए न्यायालय तक जाएंगे ।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us