सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर, जाम हुई सड़क

Views


 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर  से टकराकर पलट गया। वाहन पलटते ही सड़क पर भरे सिलेंडर बिखर गए। गनीमत यह रही कि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस हादसे में वाहन चालक को मामूली चोट आई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। मामला पूरा सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जेपी वर्मा कॉलेज के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि, रायपुर से बिलासपुर गैस गोदाम जा रहा सिलेंडर से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर  से टकराकर पलट गया।  गनीमत यह रही कि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।