अनीता हसनंदानी ने एक्स बॉयफ्रेंड की वजह से कर दिया था बर्बाद, अब कहा- सोचती थी उसे बुरा ना लगे

Views

 



हसनंदानी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी 5 साल के बाद वापसी करने वाले हैं। वह शो सुमन इंदोरी में नजर आने वाली हैं। वैसे तो वह बीच में एक प्रोजेक्ट में नजर आई थीं, लेकिन यह उनकी फुल टाइम वापसी होगी। 

अनीता हसनंदानी

इसी बीच अनीता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का पछतावा है कि मैंने उस वक्त अपने करियर पर फोकस नहीं किया। मैंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्में छोड़ दी थीं। मैं यह सोचती थी कि कहीं उसे बुरा ना लग जाए।

 

अनीता हसनंदानी

अनीता ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं कि उन्होंने मुझे काम करने से रोका, लेकिन मैं रिलेशनशिप में ज्यादा सोचती थी। प्यार में इंसान करता है न कुछ ऐसा।'

 

अनीता हसनंदानी

अनीता ने आगे कहा कि मेरे करियर का वो समय बर्बाद हो गया जो अब लौटकर नहीं आएगा। इस बात का मलाल मुझे आज तक है बस। मैं यही कहूंगी कि चाहे आप किसी से कितना भी प्यार करते हो, लेकिन खुद की इम्पॉर्टेंस कम मत करो।

 

अनीता हसनंदानी

बता दें कि अनीता ने बेटे को टाइम देने की वजह से ब्रेक ले लिया काम से। वह नहीं चाहती थीं कि बेटे को कभी उनकी कमी महसूस हो।

 

अनीता हसनंदानी

अब वापसी को लेकर अनीता ने कहा कि वह मैनेज करती हैं सेट और घर के बी। वह 3 दिन घर में रहती हैं और बाकी 4 दिन शूट करती हैं।