डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में फिर हुई चूक, रैली के दौरान शख्स ने की मंच पर चढ़ने की कोशिश

Views


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हुई है। शुक्रवार को पेंसिल्वेनिया के जॉन्सटाउन में आयोजित उनकी सभा के दौरान एक युवक ने सुरक्षा घेरे को पार कर मंच पर चढ़ने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए युवक को मंच तक पहुंचने से रोक दिया और उसे पकड़ लिया।

ट्रंप अपनी सभा में खुले मंच पर भाषण दे रहे थे, जब एक युवक अचानक मंच की ओर बढ़ने लगा। यह युवक मंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और टेजर गन का इस्तेमाल कर उसे काबू में किया। टेजर गन एक प्रकार की बंदूक होती है, जो बिजली के झटके देकर अपराधी को नियंत्रित करती है।

सुरक्षा कर्मियों ने युवक को तुरंत घेर लिया और फिलहाल युवक की मंशा के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। यह भी नहीं पता चल पाया है कि युवक के पास कोई हथियार था या नहीं। चश्मदीदों के अनुसार, ट्रंप उस समय मीडिया की भूमिका पर आलोचना कर रहे थे इसके बाद ही प्रेस गैलरी की ओर तनाव बढ़ गया था। जिसके बाद युवक मंच की ओर बढ़ा।

यह घटना ट्रंप के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इससे पहले भी पेनसिल्वेनिया में एक युवक ने उन पर हमला किया था। उस हमले में युवक ने ट्रंप की ओर गोली चलाई थी, गनीमत थी कि गोली ट्रंप के कान को छूती हुई चली गई। ट्रंप उस समय मंच पर खून से लथपथ हो गए थे और उन्हें तुरंत घटनास्थल से हटा लिया गया था। हमलावर युवक को अमेरिकी सुरक्षा सेवा ने घटनास्थल पर ही मार गिराया था।

उल्लेखनीय है कि इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं जिसमें ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में होंगे। उनके खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनाव में हिस्सा लेंगी। पेंसिल्वेनिया की सभा में हुई सुरक्षा चूक ने ट्रंप की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।