पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर प्रथम पाली में 2 सितंबर से 16 सितंबर तक हिंदी राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया

Views
20 सितंबर ,   पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर प्रथम पाली में  2 सितंबर से 16 सितंबर तक   हिंदी राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया । श्री अशोक कुमार चंद्राकर प्राचार्य के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।  जी आर जांगड़े ने  स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । उन्होंने राजभाषा पखवाड़ा मनाने  के  उद्देश्यों तथा पखवाड़े के दौरान छात्र छात्राओं तथा विद्यालयीन कर्मचारियों  के लिए  प्रस्तावित हिंदी कविता पाठ , आशुभाषण , हिंदी राजभाषा प्रश्नोत्तरी , अंत्याक्षरी , चित्रकला , सुलेख एवं नारा लेखन आदि प्रतियोगिताओं  के बारे में जानकारी दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार चंद्राकर  ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित किया तथा उन्होंने  कार्यालयीन कार्यों में  हिंदी  के अधिकाधिक उपयोग करने पर बल दिया । साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा   राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से जारी पत्र  में उल्लेखित  नियमों की जानकारी भी साझा किया । इसके बाद प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के छात्र छात्राओं ने गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी के मन को मोह लिया । 19 सितंबर को हिंदी राजभाषा पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया तथा इस दौरान विभिन्न  प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं तथा विद्यालयीन कर्मचारियों को प्राचार्य श्री अशोक कुमार चंद्राकार के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक  स्वरूप हिंदी की पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्री अशोक कुमार चंद्राकर प्राचार्य ,श्री रविशंकर यादव उप प्राचार्य , श्रीमती संजुलिका जेम्स मुख्याध्यापिका , श्री जी आर जांगड़े  वरिष्ठ स्नातकोत्तर  शिक्षक हिंदी तथा श्री शिव कुमार साहू प्रभारी राजभाषा समिति के कुशल मार्गदर्शन में हिंदी राजभाषा पखवाड़ा  के सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री शिवकुमार साहू प्रभारी राजभाषा समिति , श्री जी आर जांगड़े , श्री अजय कुमार यादव ,श्री पवन कुमार वर्मा , श्री शशिकांत वर्मा , श्रीमती बबिता भट्ट सहित अन्य शिक्षक / शिक्षिकाओं ने   महत्वपूर्ण योगदान दिया ।  श्री पवनकुमार वर्मा ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया ।