ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राजातालाब नई बस्ती में 2 जोड़ो का इस्तेमाई निकाह करवाया गया

Views
रायपुर- पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी राजातालाब के नौजवानों ने अपने अपने मोहल्ले व गलियों को खूब सजाया लेकिन इस साल एक नई शुरुआत भी की जिसकी तारीफ सभी मोहल्लेवासीयो ने की, राजातालाब नूरानी चौक नई बस्ती की नूरे नबी मस्जिद कमेटी के नौजवानों के द्वारा 2 मुस्लिम बच्चियों का निकाह कराया गया जिसमें नौजवानों ने गृहस्थी के जरूरत का समान भी दिया। ये सब मुस्लिम नौजवानों ने अपने आपस के सहयोग से किया। 
कमेटी के मेम्बरों के अनुसार इस साल से हुई इस नई शुरुआत को साल दर साल बढ़ाये जाने की बात कहि गई आज की इस निकाह (शादी) में दोनों दुल्हन रायपुर से थी तो एक दूल्हा रायपुर से वे एक जांजगीर चापा से था ।
इस कार्यक्रम में रिजवान, वसीम, बबलु, नदीम, इमरान, इरफान, फैजान, जुनैद, अहमद मुसानी, आर्यन, सदफ, फरमान, अर्सलान, हरा सोनू, बाबर, आबिद, आसिफ, राजा का विशेष योगदान रहा