पुड्डुचेरी . रुद्ध पटेल (77) और मोहम्मद अमान (71)
की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत की अंडर-19 टीम ने गुरुवार को खेले
गये तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 325 रनों का
लक्ष्य दिया है।
आज यहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने
पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत
अच्छी नहीं रही और उसने सातवें ओवर में सलामी बल्लेबाज साहिल पारेख (20) का
विकेट गवां दिया। इसके बाद हरवंश पंगालिया ने रुद्ध पटेल के साथ पारी को
संभाला और दूसरे विकेट के लिये 112 रन जोड़े। 24वें ओवर में ऐडन ओ'कॉनर ने
हरवंश पंगालिया (46) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसकेे बाद कप्तान
मोहम्मद अमान ने मोर्चा संभाला। रुद्ध पटेल ने 81 गेंदों में आठ चौके और
तीन छक्के लगाते हुए (77) रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद अमान ने 72
गेंदोंं में छह चौके और एक छक्के की मदद से (71)रन बनाये। किरण चोरमले
(30), हार्दिक राज (30) और केपी कार्तिकेय (8) रन बनाकर आउट हुये। चेतन
शर्मा (18) और रोहित राजावत (2) रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने
निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 324 का स्कोर खड़ा किया।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us