Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगी इंडिया की पहली AI Virtual Influencer Naina, सोच से भी कहीं आगे होंगे इस बार के ट्विस्ट्स

Views
Bigg Boss 18 कुछ ही हफ्तों में शुरू होने जा रहा है। शो का पहला प्रोमो आउट हो चुका है और हमेशा की तरह इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बार कई बड़े सेलेब्स की शो में हिस्सा लेने की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि इस सीजन में AI का इस्तेमाल होगा और कई धमाकेदार ट्विस्ट होंगे। शो इस बार भूत, भविष्य और वर्तमान के थीम पर होगा और शो में टाइम का तांडव होगा, शो के पहले प्रोमो में यही देखने को मिल रहा है। खबरों की मानें तो इंडिया की पहली AI Virtual Influencer Naina इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं और इस सीजन में कई ऐसे ट्विस्ट भी हो सकते हैं, जिनके बारे में शायद ही ऑडियन्स सोच भी पाए। चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया की पहली AI Virtual Influencer Naina, बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकती हैं। कहा जा रहा है कि क्योंकि शो में भविष्य का थीम भी दिखाया जाएगा इसलिए नैना को इसके लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, वह कंटेस्टेंट के तौर पर सीजन का हिस्सा बनेंगी या उनकी एंट्री किसी खास ट्विस्ट के लिए कुछ वक्त की होगी, इस बारे में अभी कुछ खास अपडेट नहीं है। इस बारे में मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। हालांकि, नैना ने एक स्टोरी में इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा था, 'क्या सच में?...यह बात तो मुझे भी नहीं पता थी...'