इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने सीसी सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपए और रंगमंच के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा, के साथ ही अनिल अग्रवाल, चंद्र कुमार पाटिल, यशवंत, रेतराम देवांगन समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इसके बाद सांसद अग्रवाल ने तिल्दा नेवरा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। बीएनबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मंत्री टंक राम वर्मा और विधायक अनुज शर्मा की उपस्थिति में 500 से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमे सेवा निवृत शिक्षक भी शामिल हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, शिक्षक एक बहुत ही पवित्र पेशा है। समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है। चाणक्य जैसे एक महान शिक्षक ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई, बल्कि राजनीति, अर्थशास्त्र और राष्ट्रनिर्माण में अद्वितीय योगदान दिया। उनकी शिक्षाएं और नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं। चाणक्य ने अपनी बुद्धिमत्ता, दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प से मौर्य साम्राज्य की नींव रखी और चंद्रगुप्त मौर्य को एक शक्तिशाली सम्राट बनाया। उनके सिद्धांत और नीतियां आज भी अनुकरणीय मानी जाती हैं।
उन्होंने यह भी कहा की शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होते हैं, गुरु एक पद है जो जीवन पर्यन्त बच्चों का भविष्य बनाने में लगे रहते है। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने सेवा निवृत शिक्षकों से जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां अपनी सेवाएं देने की अपील की। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार देने को भी कहा संस्कारों के आभाव में बच्चे अपना रास्ता भटक रहे है। नशे और अपराध के रास्ते पर चले जाते हैं। कार्यक्रम को मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा ने भी संबोधित किया। समारोह में लिमिक्षा गुरु डहरिया, टिकेश्वर मनहरे, सोनू मनहरे, विकास सुखवानी, राम पंजवानी, अनिल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, ईश्वर यदु, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us