अज़ीम खान को मिली रायपुर लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Views


रायपुर- आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार किया गया जिसमें पार्टी ने अज़ीम खान को रायपुर लोकसभा अध्यक्ष व प्रदुमन शर्मा को लोकसभा सचिव बनाया गया साथ ही रायपुर शहर अध्यक्ष पुनारद निषाद एवं मोहन चक्रधारी को रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया । सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आज आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई दी गई ।


अज़ीम खान के बारे में आपको बता दे । वे एक मध्यम वर्गीय साधारण से परिवार से आते है व कोई उनका राजनीतिक बैग्राउंड नही है वे अपनी मेहनत व लगन से यहाँ तक पहुचे है अज़ीम खान 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी से जुड़े एवं जब से लगातार पार्टी के प्रति ईमानदारी से सक्रिय रूप से कार्य करते आ रहे है । 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष, प्रवक्ता व चुनाव के दौरान ही उन्हें ग्रामीण विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया साथ ही विधानसभा चुनाव प्रभारी भी नियुक्त किया गया था लगातार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने से खुश हो कर उन्हें रायपुर जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया इसमे उन्होने काफी बेहतर तरीके से पार्टी का प्रचार, प्रसार मीडिया के माध्यम से बखूबी निभाया जिससे उन्हें प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली के मंत्री गोपाल रॉय द्वारा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी के पद पर नियुक्ति दी गई जिसमें भी वे पार्टी के द्वारा दिये दायित्वों पर खरे उतरते हुए पूरी निष्ठा के साथ काम किया ।वे लगातार पार्टी से जुड़ कर आगे बढ़ते चले आरहे है ।


आज पार्टी में इसी ईमानदारी व सक्रियता के इनाम स्वरूप उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें रायपुर लोकसभा अध्यक्ष पद से नवाजा गया है और यही पार्टी की नीति भी है कि जो ईमानदारी से पार्टी के साथ जुड़ कर कार्य कर रहा है उन्हें पार्टी भी जिम्मेदारी देती है । आज अज़ीम खान के समर्थक व साथियों में खुशी की लहर दौड़ गई ।