सीतारमण पांच दिवसीय यात्रा पर कल जायेंगी उज़्बेकिस्तान

Views

 



नयी दिल्ली .  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 24 से 28 सितंबर तक उज्बेकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी। इस दौरान वह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।
यात्रा के दौरान श्रीमती सीतारमण 25 और 26 सितंबर को समरकंद में होने वाली एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की नौवीं वार्षिक बैठक में भाग लेंगी। इसके अलावा वह उज्बेकिस्तान, कतर, चीन के अपने समकक्षों और एआईआईबी अध्यक्ष के साथ अन्य महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी।