आम आदमी पार्टी की जांच टीम पहुंची सुकमा कोंटा के इतकल गांव
कोंटा क्षेत्र में जिला प्रशासन की खामोशी से जनता भुगत रही है नुकसान दक्षिण बस्तर के अंदर आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिये जा रही है जान कोंटा के इतकल गांव में बच्चों की कुपोषण से जान जा रही है ओर सरकार खामोश है सरकार की योजनाये धरातल पर नहीं पहुंच रही है जबकि आदिवासी क्षेत्रों के लिये लाखों करोड़ों रूपये की योजना बनती है पर ये योजनाएं भष्ट्राचार की भेंट चढ़ रही हैं इसका जीता-जागता उदाहरण इतकल गांव के बच्चों की अज्ञात बीमारी से हुई मौत दर्शाती है आज आम आदमी पार्टी की जांच टीम इतकल गांव पहुची जहा मुख्यमंत्री कुपोषण केंद्र की दुर्दशा नजर आई, गांव पहुंचने पर गांव में बच्चों की कुपोषण व पीने के पानी की समस्या सामने आई व अंधविश्वास जिला प्रशासन सुकमा की नाकामी दर्शाती है व जिम्मेदार खामोश, लाचार है भष्ट्राचार के सामने नतस्तक होकर क्षेत्र के सुविधाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे है ।
आम आदमी पार्टी को गांव में जिला प्रशासन की नाकामी नज़र आई ना वाटर फिल्टर दिखा ना ही महिला बाल विकास विभाग की सतर्कता दिखाई दी बच्चों के कुपोषण पर भी खामिया मिली व जिला प्रशासन की नाकामी से अंधविश्वास पुरे गांव में स्वास्थ्य विभाग को आईना दिखाता नजर आया साथ ही एक पुलिस परिवार इस अंधविश्वास की बलि चढ़ गई एक ही परिवार के पांच सदस्यो को गांव के असमाजिक तत्वों के हाथों शिकार बन गए अपनी जान गवा दी यह घटना बहुत ही दुखद है इस परिवार मे दो बच्चों का भविष्य अंधकार में चल गया ।
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि जिला प्रशासन सुकमा को इस परिवार के बच्चों को एक करोड़ का मुआवजा देते हुवे इन बच्चों को गोद लेकर इन बच्चों को नौकरी व भविष्य की गारंटी सरकार को लेनी चाहिए आम आदमी पार्टी की जांच टीम अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश टीम को जल्द ही सोपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने सरकार से अपनी बात रखेगी... लगातार छत्तीसगढ़ सरकार सामाजिक न्याय देने में विफल साबित हुआ है इसका जीता जागता उदाहरण है कवर्धा घटना लाहौरी डी अग्नि कांड और बस्तर की इकतल की घटना.....
समीर खान के नेतृत्व में जांच टीम के सदस्य...
(1)श्री राकेश कश्यप
,(2)श्री बल्लू भवानी
(3) श्री सुरेश कवासी
(4)श्री लकेश कवासी
(5)श्री नरेन्द्र नाग
(6) सुमित बेस
(7)राजेंद्र पूजारी
(8,)रामलाल
और भी अन्य साथी उपास्थित थे...
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us