थलापति विजय की फिल्म ने मचाया तहलका

Views

 नई  दिल्ली  । साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्शन ड्रामा GOAT इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। GOAT को प्रशंसकों और फिल्म क्रिटिक्स से बहुत ही शानदार और धमाकेदार रिव्यू मिल रहे हैं, X (ट्विटर) पर फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म ने तहलका मचा दिया है। अगर आप भी अभिनेता विजय के फैन हैं तो इस हफ्ते GOAT देखना बिल्कुल मिस न करें। यहां देखें फिल्म को ट्विटर पर कैसे रिव्यू मिल रहे है।

एक X यूजर ने फिल्म को 'बॉक्स ऑफिस धमाका' कहते हुए दावा किया है कि फिल्म पहले दिन 100-120 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी।

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप लोगों को #TheGreatestOfAllTime देखने से पहले कोई फिल्म देखने की जरूरत नहीं है, बस आएं और मजे करें!! इस फिल्म में सब कुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है!!! चलिए सिनेमाघरों में #थलपथी की फिल्म रिलीज का जश्न मनाते हैं!! #GOAT आ गई है!!!'

आर्यन विश्नोई नाम के यूजर ने फिल्म के पहले और दूसरे हाफ की तारीफ की और इसे 'ब्लॉकबस्टर' बताया। यूजर ने लिखा, 'इसे जरूर देखें, इससे ज्यादा किसी फिल्म को देख मुझे इतनी खुशी नहीं हुई है।'

GOAT की टीम को बधाई देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, '@vp_offl इस साल आपकी फिल्म #GOAT साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है... द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचेगी @archanakalpathi प्रोडक्शन टीम को धन्यवाद।'

थिएटर के अंदर की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने दिखाया कि कैसे प्रशंसक स्क्रीन के सामने खड़े होकर गाने पर डांस कर रहे हैं।

थलपति विजय के एक फैन पेज पर देखने को मिलेगा कि कैसे एक थिएटर के बाहर भीड़ अभिनेता की नई फिल्म देखने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही है।