जिले के 11 ग्राम पंचायतों में पंडो जनजाति के लिए लगाए गये विशेष शिविर

Views

कलेक्टर  एस. जयवर्धन के निर्देष एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के मार्गदर्षन में जिले के ग्राम पंचायत केतका, बेलटिकरी, करकोटी सिरसी, सेमरा, केवरा, समराखुर्द, केशवपुर, कौशलपुर, नावापाराकला एवं कोटेया में विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पंडो समुदाय के हितग्राहियों तक पहुँचाया गया। शिविर के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, श्रम पंजीयन, जैसे लाभ दिया गया।