भिलाई । पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के उम्दा इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस ने तंबाकू युक्त गुटखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री और उसके गोदाम पर छापा मारकर करीब 85 बोरी तंबाकू युक्त गुटखा के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि उमदा क्षेत्र में नकली जर्दा मिक्स गुटखा बनाने की शिकायत मिली थी। बुधवार रात को उन्हें टिप मिली कि सुबह 3-4 बजे के करीब गुटखा की गाड़ी भिलाई की तरफ आएगी। सीएसपी ने जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर और खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज की टीम को तैयार किया। वो लोग देर रात तीन बजे उमदा के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि रात तीन बजे के करीब एक गाड़ी सीजी 07 बीके 5038 आती दिखी। उन्होंने ट्रक को रोका और तलाशी ली तो उसके अंदर 60 बोरा पान राज जर्दा युक्त गुटखा भरा हुआ था। पूछने पर ट्रक चालक ने बताया कि वो उमदा से माल लेकर आ रहा है।
पुलिस ट्रक ड्राइवर को लेकर गुटखा फैक्ट्री तक पहुंची। तब तक आरोपियों को इसकी भनक लग गई, वो लोग गुटखा बनाने वाली मशीन को लोडर सीजी 07 सीएस 5338 में लोड कर भागने की फिराक में थे लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस फैक्ट्री के अंदर से 25 बोरा जर्दायुक्त गुटखा और काम करने वाले मजदूरों को गिरफ्तार कर पुरानी भिलाई थाने लाया गया है।
यहां मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सीएसपी ने बताया कि नकली जर्दायुक्त गुटखा बनाने वाला मुख्य आरोपी साजिद खान है। वो पावर हाउस छावनी क्षेत्र में रहता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं उसका एक साथी पंडा है, जो ओडिशा का निवासी है और यहां रहकर गुटखे की डिलीवरी लेने का काम करता है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us