जिला पंचायत कोरिया के दस नवीन निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण कर सूची प्रकाशित, संबंधित कार्यालयों में चस्पा सूची पर आगामी 8 नवम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

Views

कोरिया जिला पंचायत के आगामी निर्वाचन हेतु नवीन निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर दस जिला पंचायत क्षेत्रों का प्रारंभिक प्रकाशन जारी कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस आशय की अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर इन्हे सार्वजनिक किए जाने हेतु निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा निर्धारित समयावधि अनुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन हेतु प्रत्येक कार्यवाही कोरिया जिले में समय सीमी के अंतर्गत पूरी की जा रही है।


इस दिशा में विभाजित होने के पश्चात कोरिया जिले में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों को पुनगर्ठित कर दस निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर कोरिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बैकुण्ठपुर सीट क्रमांक एक क्षेत्र निर्धारण में कुल तेरह ग्राम पंचायत सरडी, खरवत, आमगांव, चेरवापारा, आनी, ओड़गी, तलवापारा, रामपुर ज, जनकपुर, उरूमदुगा, सागरपुर, केनापारा, और जामपारा को लिया गया है।

इसी तरह से सीट क्रमांक दो में जगतपुर, नगर, उमझर, रटगा, जूनापारा, बिशुनपुर, फूलपुर, भण्डारपारा, सलका, सलबा, गदबदी, सारा, अमरपुर, चिल्का, मनसुख, पोटेडांड़ और डोहड़ा सहित कुल सत्रह ग्राम पंचायत हैं। बैकुण्ठपुर के सीट क्रमांक तीन में करजी, मुरमा, जमगहना, महोरा, चंपाझर, पूटा, अंगा, कटकोना, बरदिया, करहियाखांड, कटोरा, सावांरांवा और टेमरी सहित कुल तेरह ग्राम पंचायत क्षेत्र शामिल किए गए हैं। सीट क्रमांक चार में चिरगुड़ा, रनई, तेंदुआ, जमड़ी, पिपरा, गिरजापुर, बिलारो, सोरगा, टेंगनी, खोंड, और डुमरिया सहित कुल ग्यारह ग्राम पंचायत क्षेत्र लिए गए हैं।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा गत दिवस जारी अधिसूचना अनुसार बैकुण्ठपुर में सीट क्रमांक पांच में सरभोका, बुड़ार, कसरा, रामपुर प, शिवपुर, अमहर, तरंगंवा, छिंदिया, डकईपारा, खोड़री, डबरीपारा, खांडा और भांड़ी कुल तेरह ग्राम पंचायत लिए गए हैं। सीट क्रमांक छह में कुड़ेली, बस्ती, सरईगहना, मुड़ीझरिया, जामपानी, डूभापानी, मोदीपारा, बड़गांव, जटासेमर, बरपारा, झरनापारा, चारपारा, पतरापाली, मझगंवा, आमापारा, नरकेली, कंचनपुर, जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष ने अन्य सीटों के निर्धारित क्षेत्र के संबंध में बताया कि जनपद सोनहत क्षेत्र में दो सीटों को निर्धारित किया गया है।

इसमें पहले में ग्राम पंचायत आनंदपुर, दसेर, उज्ञांव, नटवाही, सिंघोर, अमृतपुर, रामगढ़, चंदहा, बंशीपुर, नवाटोला, कचोहर, अकलासरई, किशोरी, चकडांड़, भैंसवार, पोंड़ी, रजौली, सलगवांकला, बोड़ार, ओदारी, कुशहा ओर मधला सहित कुल बाइस पंचायतों को लिया गया है। सोनहत के सीट क्रमांक दो में सोनहत, मेंड्रा, कछाड़ी, बेलिया, तंजरा, केशगंवा, कैलाशपुर, बसेर, दामुज, कछार, पुसला, घुघरा, कटगोड़ी, बसवाही, नौगईं, मधोरा, लटमा, सुंदरपुर, मझारटोला और रावतसरई सहित कुल बीस ग्राम पंचायतें होंगी।


खड़गंवा क्षेत्र से दो सीटों का निर्धारण किया गया है जिसमें पहली सीट में सोंस, गढतर, गांविंदपुर, बंजारीडांड, पटमा, गणेशपुर, पड़िता, सांवला, छोटेसाल्ही, चिरमी, खंधौरा, इंदरपुर, बैमा, सागरपुर, बड़ेसाल्ही, टेडमा और गेजी सहित कुल सत्रह ग्राम पंचायतों को लिया गया है। खडगंवा की जिला पंचायत हेतु दूसरी सीट के लिए पोड़ी, बचरा, तोलगा, बडेकलुआ, मुगुम, बारी, छुरी, भरदा, सकरिया, जिल्दा, कदमबहरा, जिलीबांध, कन्हारबहरा, करवां और तामडांड़ सहित कुल सोलह ग्राम पंचायतें ली गई हैं। इस सूची का सार्वजनिक प्रकाशन कार्यालय कलेक्टर, जिला पंचायत, सभी एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय और जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि इस सूची पर आगामी आठ नवंबर तक दावा आपत्तियां कलेक्टर कोरिया के समक्ष की जा सकेंगी।