हम नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट चुके है- अज़ीम खान- अध्यक्ष रायपुर लोकसभा

Views


हर वार्ड में सुपर 25 की टीम का गठन बहुत जल्द करने जा रहे है - पुनारद निषाद- अध्यक्ष रायपुर शहर


रायपुर- आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गयी है उसी बावत रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान व रायपुर शहर अध्यक्ष पुनारद निषाद के नेतृत्व में एक बैठक ली गई जिसमें रायपुर शहर के सक्रिय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था । बैठक का मुख्य एजेंडा आनेवाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रहा जिसमे सभी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव में कैसे उतरे, प्रचार किस तरह से किया जाए इसपर खुली चर्चा की गई । साथ ही आप कार्यकर्त्ता मनीष सारथी के प्रयास से नए लोगो ने पार्टी प्रवेश भी किया  जिनमें श्याम शर्मा शामिल रहे जो कि तात्यापारा वार्ड से निर्दलीय पार्षद चुनाव लड़ चुके हैं।


अज़ीम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत जल्द पूरे रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रत्याशी घोषित कर प्रचार शुरू कर दिया जाएगा जिससे सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीयो को अपने प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल पायेगा । हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार व लचर कार्यप्रणाली को दूर कर आम जनता को बेहतर विकल्प देना है रायपुर की जनता इसबार आम आदमी पार्टी को जिताने का मन बना चुकी है बस हमे उनतक पहुचना है जिसके लिए हम अपनी तैय्यारी में जुट गए है ।


पुनारद निषाद ने कहा कि चुनाव के पूर्व हम सभी वार्डो में अपने सुपर 25 की टीम तैयार कर उनके माध्यम से प्रभावी तरीके से जनता के समक्ष जाएंगे एवं अपनी बात रखेंगे आज जनता भी देख रही है कि जिस प्रकार वार्डो में साफ सफाई, साफ पानी  के लिए परेशान है उन्हें अब आम आदमी पार्टी ही इन समश्याओ से निजात दिला सकती है क्योंकि अबतक दोनों ही पार्टीयो को बरी बारी मौका दे चुके है और चुनाव के दौरान दोनों ही पार्टीया एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए चुनाव निकाल देते है कोई भी प्रत्याशी अपने द्वारा किये कार्यो के माध्यम से जनता के बीच जा ही नही सकता है क्योंकि इन्होंने कुछ किया ही नही है ।


आज मीटिंग के दौरान सभी कार्यकर्ता चुनाव को लेकर काफी उत्साह में थे साथ ही रायपुर लोकसभा अध्यक्ष व रायपुर शहर अध्यक्ष की नियुक्ति पर सभी ने खुशी जाहिर की।