चारामा। राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और गौरवमयी इतिहास की झलक पेश करते हुए कांकेर के दरगहन स्थित प्रणम्या चिल्ड्रन एकेडमी में राजस्थान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने राजस्थानी वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए और वहां उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मंडावी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिसर को राजस्थान की अनोखी कला और प्रतीकों से सजाया गया था। थार के मरुस्थल, जल महल, अजमेर का किला और मीरा बाई के सम्मान में आयोजित विशेष झांकी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही थी। आयोजन के दौरान राजस्थानी व्यंजनों - दाल बाटी चोखा, घेवर, प्याजी कचौरी, और राबड़ी - का स्वाद भी शामिल रहा, जिसने मेहमानों के लिए एक विशेष अनुभव का निर्माण किया। साथ ही एक तारा, शहनाई और ढोलक जैसे पारंपरिक राजस्थानी वाद्य यंत्रों की धुनों ने वातावरण में रंग भरे। संस्थान के प्राचार्य श्रीमती सपना जाजू और प्रबंधक पंकज जाजू ने बताया कि यह आयोजन केवल 15 दिनों की तैयारी में संभव हो सका, जो संस्था के स्टाफ और शिक्षकों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। विद्यालय की दीवारों पर लिप्पण और मिरर आर्ट का सजावट कार्य किया गया, जिससे पूरे परिसर में एक राजस्थानी आभा बिखरी। भोजन कक्ष में विशेष राजस्थानी मुहावरे लिखे गए, जो वहाँ आने वाले मेहमानों को एक अलग अनुभव दे रहे थे। इस सांस्कृतिक उत्सव में बच्चों के अभिभावक और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us