फसल अमृत शोध को लेकर वैज्ञानिकों से हुई चर्चा
रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल ‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’ का शुक्रवार को समापन हो गया। राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में मनोहर गौशाला खैरागढ़ के स्टॉल में मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने किसानों, वैज्ञानिकों, कृषि कॉलेज के छात्रों के साथ ही अन्य नागरिकों को समूह बनाकर फसल अमृत और मनोहर आर्गेनिक गोल्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया।
इसके अलावा उन्होंने नेचुरल फार्मिंग पर हुई कार्यशाला में हिस्सा लेकर वैज्ञानिकों के बीच अपना उद्बोधन दिया, जिसकी सभी वैज्ञानिकों ने प्रशंसा की। मनोहर गौशाला में बन रहे फसल अमृत और आर्गेनिक गोल्ड की भी सराहना की। इस कार्यशाला में कृषि मंत्रालय भारत सरकार रीजनल सैंटर ऑफ आर्गेनिक एंड नेचुरल फार्मिंग के रीजनल डायरेक्टर डाॅ. अजय सिंग राजपूत और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के डीन डॉ. बीके दास से फसल अमृत शोध पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर पद्मश्री हुकुम चंद पाटीदार, भारत सरकार कृषि मंत्रालय के डायरेक्टर गणेश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us