लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा दीपावली के अवसर पर खुशियों के दो पल वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के संग...

Views

रायपुर : जीवन भर परिवार के लिए सब कुछ करने वालों को जब उनकी जिंदगी में अंधेरा करके उनके ही परिवार वाले उन्हें वृद्धा आश्रम छोड़ देते हैं,ऐसे में इंसानियत को जिंदा रखने वाले भी लोग हैं जो उनका सहारा बनते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां अपनों से दूर बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए, सुन्दर नगर रायपुर के गृह वृद्धा आश्रम में  लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन संस्था के सदस्यों ने मिलकर खुशियों के  पल बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी। बुजुर्गों को उनकी जरूरतों की चीजें वितरित किये गए। संस्था के सदस्यों के माध्यम से अपने परिवारों से दूर इन वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरों पर ख़ुशी लाने और मानसिक शांति प्रदान करने के उद्देश्य से बुजुर्गों के साथ दीपावली उत्सव का आनंद ले रहे हैं। 


इस मौके पर वृद्धा आश्रम में सब कुछ खोने के बाद भी बुजुर्ग खुशियां बटोरते दिखे। बुजुर्गों ने कहा कि जिन्हें उनके अपनों ने ठुकरा दिया है उन्हे संस्था के सदस्यों के साथ छोटी-छोटी खुशियों से अपने जीवन में रंग भर रहें हैं। बुजुर्गों ने संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यही लोग अब उनके परिवार के सदस्य हैं। 
इस मौके पर सब बुजुर्गों के चेहरे में एक अलग ही खुशी नज़र आ रही थी उन्हें अपनों से दूर होने का एहसास नहीं बल्कि एक बड़े परिवार में शामिल होने का एहसास हो रहा था।

इस मौके में संस्था के संरक्षक कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्र.54 के पार्षद प्रतिनिधि चंद्रहास निर्मलकर   विशेष रूप से उपस्थित थे। चंद्रहास निर्मलकर वृद्ध माताओं को देखकर भाव विभोर हो गए, उन्होंने कहा कि इन वृद्धजनों की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
उक्त कार्यक्रम में शिव साहू, खमतराई क्षेत्र से कार्यकारणी अध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव, काठाडीह की कार्यकारणी अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा साहू,सुश्री निकिता साहू,सदस्य ममता धनगर,श्रीमति शान्ति पटेल,श्रीमति ज्योति साहू, श्रीमति मीना बघेल, श्रीमति शशिलता साहू, सुश्री पोमिका सिंह, सुश्री गायत्री सिन्हा उपस्थित रहे।