ब्यौहारी पुलिस ने की अवैध पटाखा भंडारण पर कार्रवाई

Views

ब्यौहारी थाना अंतर्गत ब्यौहारी पुलिस द्वारा अवैध रूप से पटाखा भंडारण के आरोपी के ठिकाने पर छापा मारकर करीब 9,000 हजार रुपये के अवैध पटाखे विस्फोटक सामग्री जप्त की है।

मामले का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 29.10.2024 को ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई स्थानीय सिविल लाईन, ब्यौहारी में शिवेन्द्र गुप्ता पिता सतेन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम सूखा, थाना ब्यौहारी, शहडोल अपने गोडाउन में अवैध रूप से पटाखे बेचने हेतु रखा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ब्यौहारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और प्राप्त निर्देशों के अनुसार तुरंत थाना से टीम रवाना कर दबिश दी।
बिश के दौरान यह पाया गया कि, आरोपी ने अपने मकान में दीवाली में उपयोग आने वाले अवैध पटाखा बेचने हेतु रखा है। जब उनसे पटाखा के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति मांगी गई, तो आरोपी ने बताया कि उनके पास कोई लाइसेंस नहीं है। मौके पर तलाशी लेने पर, पुलिस ने विभिन्न प्रकार के पटाखे कुल कीमत लगभग 9,740 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध बीएनएस एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में उ.नि.मोहन पड़वार, सउनि. गया कन्नौजिया, प्र. आर. अजय उपाध्याय, आर. अमृत यादव, पुष्पेन्द्र, म. आर. माधुरी साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।