रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ीं, एक दिन में दो हत्याओं से शहर में खौफ

Views

 रायपुर । राजधानी रायपुर में हाल के दिनों में चाकूबाजी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है, जिससे शहर में दहशत का माहौल है। बीते दिनों हुई दो घटनाओं ने रायपुर के नागरिकों और पुलिस प्रशासन को चिंतित कर दिया है।


पहली घटना रायपुर के बीरगांव इलाके में हुई, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग ने 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, घटना देर रात शुक्रवारी बाजार के पास घटी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के पीछे लेनदेन को लेकर रंजिश थी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।



दूसरी घटना शहर के रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां प्लेटफार्म नंबर 01 के बाहर एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना GRP थाना क्षेत्र की है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं है।



लगातार हो रही इन घटनाओं ने रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए विशेष गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को कड़ा करने का आश्वासन दिया है।