अन्तागढ़ :- जनजातीय इतिहास के अंतर्गत ऐसे वीर योद्धा एवं महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया जिनके विषय में सामान्यतः जानकारी और स्त्रोतों का अभाव है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय ध्रुव जी, भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, अंतागढ़ उपस्थित हुए। साथ ही विजय मंडावी जी जनपद सदस्य एवं जनजातीय कार्यकर्ता कांकेर, राजेंद्र गौड़ जी जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा कांकेर, चंद्रकुमार ध्रुव व्याख्याता, हीरालाल मांझी संरक्षक 18 गढ़ हल्बा महासभा एवं उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज अंतागढ़, मनाऊ गोटा गोंडवाना समाज समन्वय समिति जिला उपाध्यक्ष, लक्ष्मण ध्रुव युवा प्रभाग उपाध्यक्ष अंतागढ़, कृष्णा नूरुटी मीडिया प्रभारी ब्लॉक अंतागढ़ उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य भूषण कुमार देवांगन के द्वारा किया गया ।वक्ताओं के द्वारा जनजातीय इतिहास के आदिकाल से लेकर आधुनिक काल में हुए हल्बा विद्रोह, परलकोट विद्रोह, भूमकाल विद्रोह के नायकों की विस्तृत व्याख्या की गई। भूमकाल विद्रोह के नायकों में प्रमुख लाल कालिंद सिंह जी जिनके नाम से महाविद्यालय का नामकरण किया गया है, उनके योगदान को विषेश रूप से उल्लेखित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में इस कार्यक्रम के संयोजक मिनेष कुमार मरकाम सहायक प्रध्यापक, सह संयोजक रोशन कुमार केमरो एवं कैलाश चंद्र सोम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण कार्यालयीन स्टॉक और अत्यधिक संख्या में छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us