प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लाचार- मिथलेश साहू आप नेता

Views
बलराम में हुई स्वास्थ्यकर्मी की मौत और बीती रात हुई उस पर हिंसा का कड़ी निंदा करते हुए मिथलेश साहू ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को देखने से यही पता चलता है कि हमारे प्रदेश में कानून व्यव्यस्था पूरी तरह से लाचार हो चुकी है, कुछ ही दिनों के भीतर प्रदेश में जनता और कानून के बीच सीधे-सीधे टकराव देखने को मिला है जो  प्रदेश के कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ी करती है, हमारे शांति प्रिय प्रदेश में लगातार हो रही हिंसक घटनाएँ शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली एवम क्षमता को दर्शाती है ! सभी जगहों पर हुई हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल रही! 
सरकार जल्द ही गुरुचंद मंडल की मौत का निष्पक्ष जांच कराएं और दोषियों को सजा दिलाएं!

साथ ही पुलिस प्रशासन और वर्तमान सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि अपनी इन गलतियों से सीख लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोक सकें!

साथ ही यह जनता की भी जिम्मेदारी है कि हम पुलिस का सम्मान करें और उनके काम को सहयोग करें  ताकि वे हमें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकें।