53 वर्ष की हुयी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तब्बू

Views


 मुंबई । बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तब्बू (तबस्सुम फातिमा हाशमी) 53 वर्ष की हो गयी है। चार नवंबर 1971 को जन्मीं तब्बू के पिता जमाल अली हाशमी और मां रिज़वाना है। तब्बू के पिता पाकिस्तान के एक अभिनेता थे। बाद ही उनके माता-पिता का तलाक़ हो गया। उनकी मां एक स्कूल अध्यापिका थीं एवं उनके नाना-नानी, जो एक स्कूल चलाते थे, सेवा-निवृत्त प्राध्यापक थे।

उनके नाना, मोहम्मद एहसान, अंकगणित के प्राध्यापक थे और नानी अंग्रेजी साहित्य की प्राध्यापिका थीं। तब्बू ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद के सेंट एन्स हाई स्कूल में की। वह 1983 में मुंबई आ गईं और सेंट जेवियर्स कॉलेज में दो साल तक पढ़ाई की। वह शबाना आज़मी , तन्वी आज़मी और बाबा आज़मी की भतीजी और अभिनेत्री फराह नाज़ की छोटी बहन हैं ।

बाल कलाकार के तौर पर तब्बू ने 11 साल की उम्र में वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म बाज़ार और 14 साल की उम्र में वर्ष 1985 में प्रदर्शि फिल्म हम नौजवान में देव आनंद की बेटी की भूमिका निभाई थी, लेकिन विजयपथ (1994) से उन्हें असली पहचान मिली और इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी।

तब्बू को दो बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला। खूबसूरती हो या धन-दौलत तब्बू हर मामले में किसी से कम नहीं है।तब्बू को माचिस और चांदनी बार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उनकी अदाकारी को बार-बार सराहा गया, जो उनके सिनेमा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

बॉलीवुड के अलावा तब्बू ने हॉलीवुड में भी पहचान बनाई। ‘द नेमसेक’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दुनियाभर में प्रशंसा पाई।तब्बू ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले हैं। उन्हें फिल्म माचिस और चांदनी बार के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2011 में उन्हें चौथे सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया।अपनी फिल्मों एवं भूमिकाओं के मामले में काफी चुनिन्दा मानी जाने वाली तब्बू का कहना है कि 'मैं वही फ़िल्में करती हूं, जो मुझे भावुक बना दे एवं सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि फिल्म की यूनिट एवं निर्देशक मुझे प्रभावित करने चाहिए।