अफसरों की लापरवाही के चलते कवर्धा जिले में खूब हो रहेअवैध खनन

Views

 


कवर्धा । जिला खनिज अधिकारी की लापरवाही व कागजी कार्यवाहियों के चलते जिले में अवैध खनन की बाढ़ आई हुई है । जिले के साथ साथ अब सरहदी जिले के ठेकेदार भी कबीरधाम में आ कर अवैध खनन में लगे है ।


जिले में अब दिनदहाड़े अवैध खनन किया जा रहा है और अफ़सर स्टाफ की कमी का रोना रोते कागजी कार्यवाही में मस्त है । बताया जा रहा है कि अफसरों की मिली भगत के चलते अवैध खनन को वैध बताने पंचायतों के साथ मिलकर परिवहन नाम पर अनुमति प्रदान कर अवैध खनन के काम को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके पीछे बड़े लेनदेन की आशंका जताई जा रही है ।

खनिज विभाग की लापरवाही के चलते विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के गृहग्राम रामपुर (ठाठापुर) के भाठा में अवैध मुरुम खनन बेमेतरा जिले के ठेकेदार व वाहन मालिकों द्वारा बेधड़क किया जा रहा है ।

यहां  बताना लाजमी होगा कि रामपुर विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री का गृह ग्राम है तो भाजपा की दबंग महिला विधायक भावना बोहरा का विधानसभा क्षेत्र भी है ।

खनिज विभाग की लापरवाही के चलते जिले में अवैध खनन की बाढ़ आई हुई है और विभाग के अफसर कर्मचारी कुम्भकर्णी निद्रा में लीन है। अफसरो की अलाली को दूर करने और अवैध खनन पर लगाम की अपेक्षा अब ग्रामीणों को जिले के नवपदस्थ कलेक्टर से है।