सीजी पीएससी घोटाला: सोनवानी गिरफ्तार, साथ में गोयल भी

Views


 रायपुर। सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को रायपुर स्थित एक स्टील कंपनी के निदेशक से 45 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कंपनी के निदेशक ने कंपनी के बेटे और बहू का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर कराने के लिए कंपनी के निदेशक से 45 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से 20 लाख रुपये और 25 लाख रुपये की दो किस्तों में रिश्वत दी थी, जिसके सदस्य सोनवानी के रिश्तेदार थे।

आरोप है कि यह रिश्वत गोयल के बेटे शशांक और बहू भूमिका कटारिया को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित कराने के लिए दी गई थी।