दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनदर्शन में पहंुचे लोगांे से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन मंे पहंुचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 115 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्राम कोनारी जिला दुर्ग निवासी कृषक ने धान खरीदी पंजीयन में नाम विलोपित करने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में पिता के द्वारा धान बिक्री किया जाता था। पिता की मृत्यु पश्चात वारिसान के नामों पर फौत दर्ज होकर नामांतरण की गई है। आवेदक द्वारा वर्ष 2020-22 में भी सेवा सहकारी समिति कोड़िया में अपने नाम पर धान बिक्री किया था। धान बिक्री हेतु टोकन लेने के लिए सेवा सहकारी समिति कोड़िया गया था तब उन्हें पता चला कि उनका नाम दर्ज नही है, बल्कि उनके पिता का नाम दर्ज होना बताया गया। पिता का नाम दर्ज होने से धान बिक्री करने से वंचित होने से परिवार को मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार दुर्ग को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
राधिकानगर कालोनी निवासियों ने वार्ड 8 में स्थित सियान सदन में शादी, पार्टी जैसे कार्यक्रम होने की शिकायत की। वार्डवासियों ने बताया कि कृष्णानगर वार्ड 8 में सियान सदन बनाया गया है, किंतु इस सियान सदन का उपयोग शादी, पार्टी के लिए किया जा रहा है। देर रात्रि तक कार्यक्रम चलते रहने के कारण ध्वनी प्रदूषण होता है एवं मदिरा सेवन कर वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। सियान सदन का उपयोग करने के बाद आसपास के क्षेत्र में शराब की खाली बोतल फेक कर अत्यधिक गंदगी फैलाते हैं, जिससे कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम भिलाई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुरानी बस्ती कोहका वार्ड क्रमांक 13 भिलाई वार्डवासियों ने ट्रांसफार्मर पोल को अन्यत्र स्थान में स्थानांतरित करने आवेदन दिया। कुछ वर्ष पहले ट्रांसफार्मर लगाने हेतु पोल लगाया गया है, जो कि नाली से लगा हुआ है। अभी वर्तमान में पोल उखड़ने के कगार पर है, जहां से होकर व्यस्त रोड गुजरता है तथा बच्चे भी खेलते रहते हैं। पोल के गिरने से आसपास जान-माल की हानि हो सकती है। इस संबंध में विद्युत विभाग में भी शिकायत की गई थी। इस पर संबंधित विभाग को जांच कर निराकरण करने को कहा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us