रायपुर। दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ब्राम्हण पारा वार्ड क्रमांक 44 एवं सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 में सबसे पहले श्री बजंरग बली मंदिर में दर्शन किये उसके बाद जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरुवात की। अपने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा के पक्ष में खुद वोटरों को समर्थन के पर्चे बांटे और पार्टी के लिए वोट मांगा।
इस दौरान ब्राम्हणपारा में डॉ. महंत नवीन शुक्ला, आशीष दीवान, संजय दीवान, कान्हा उपाध्याय के घर भी गए जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अवधिया समाज के द्वारा स्वागत व भेंट मुलाकात की गई। जनसंपर्क के दौरान समीर पाण्डेय के निवास पर कार्यकर्ताओ संग उन्होंने स्वल्पाहार किया। इसके बाद सुभाष बजाज के निवास में सिंधी समाज के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात, रामसा फर्नीचर भेंट मुलाक़ात।सदर बाजार वार्ड में जानू भाई, हाजी नाजि़मुद्दीन, राजू सोनी, मालू जी कमला ज्वेलर्स जैन समाज की बैठक, तिवारी निवास में बोहरा समाज की बैठक, कमल डागा, महेंद्र कोचर, भंसाली परिवार, पूनम यादव के निवास पर भेंट मुलाक़ात कर आग्रह किया।
जनसंपर्क के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के साथ पूर्वमंत्री जयसिंग अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, अनीता शर्मा, लक्ष्मी धूर्व , विधायक सावित्री मंडावी, कुंवर सिंह निषाद सभापति पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, विधायक दल सचिव अमित पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, समीर पाण्डेय, मनोज कंदोई, दिलीप चौहान, राजेंद्र शुक्ला, विकास तिवारी, राहुल इंदुरिया, नवीन चंद्राकर, कमलाकांत शुक्ला, अरुण सिंग, अविनय दुबे, सचिन शर्मा, सुयष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी साथ रहे।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us